
🔴#अपना_क्या? कहते हैं दूसरे के घर पर जो भोजन सामने से आकर पेट मे चला जाये वही अपना! इस सन्दर्भ मे जाट भाइयों मे एक कहावत भी प्रचलित हैं! खैर, उनका पूरा किचन अपना नहीं! पूरा मकान अपना नहीं! अग्निपथ भावी अग्निवीरों को सरकार व सेना पूंजीवादी सोच तहत मार्केटिंग के सब्जबाग दिखा रहीं हैं! मार्केटिंग से आजकल सभी अवगत हैं! थाली के साथ किचन और भवन भी मतलब तेहरा लाभ! अब सोचों ट्रेनिंग और नौकरी के दौरान हाथ पर क्या मिलेगा! पेट मे क्या जायेगा? खर्च कितना; बचत कितना; घर पर कितना! सामने का भोजन हैं हाथ मे आई सैलरी; जो खाना-वर्दी मिला वो आदि! यही तुम्हारा अपना हैं! जो हाथ मे नहीं आया; पेट मे नहीं गया उसको भूल जाओ!

🔴#किचन_क्या_हैं? किचन हैं वो; जो चार साल बाद तब मिलेगा जब सकुशल सेवा का कार्यकाल पूरा होगा! इस मध्य यदि सियाचिन के बर्फ मे दब गए या दुश्मन के गोली का बार्डर पर शिकार हो गए तो शहीद होने के पश्चात परिवार को मिलेगा वो मकान जो इन्शुरैंन्स से कवर होगा और कुछ अतिरिक्त! अमाउंट जो भी हो! जिसे देखने के लिए तुम अग्निवीर जीवित नहीं होगे! गावहीं कौन देगा कि परिवार को मिला भी या फिर कुछ और नियम कानून लागू हो गये! या कागज मे कुछ लेकिन आदि लग गया! कुछ भी हो सकता हैं? सरकार या निजी कंपनिया जब लेती हैं तो बड़े प्रेम से व्यावहार करती हैं और जब देना होता हैं; तब देखों उनके नखरे व नौटंकी! सभी जानते हैं वर्तमान मे सेना क्या! सरकार व सरकारी संस्था सभी गिरगिट की तरह रंग बदलने मे माहिर हैं फिर किससे क्या उम्मीद किया जा सकता हैं! सेना और सरकार मे बड़े बड़े अधिकारी बैठे हैं सत्ता मे किन्तु इन्हें विदेशों की नकल करने भी नहीं आता! बात विदेशों की भले ही करते हैं! केवल आईएएस या रैंक प्राप्त कर लेने से वो एक सुलझें हुए व्यक्तित्व का इंसान भी हो कोई जरूरी नहीं! देश मे बहुत से चाटुकार बिजनेसमैन; धर्म योग गुरू ज्ञान बांट रहे हैं उन मूर्खों की बाते सुनने योग्य नहीं हैं! उन सबका इलाज करना होगा! उनकों भी ठेके पर सेना मे पहले भेजना होगा!


⚫#वर्तमान_सरकार_ने इतने झूठ बोले हैं कि यदि वो गंगा लेकर कसम खाये फिर भी, उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता! ईश्वर की शपथ खा कर ही सत्ता मे आते हैं! कितने झूठ बोलते हैं ये सबको पता हैं! क्या वादे कर सत्ता मे आये थे और अब क्या कर रहे हैं! जो भी हो यदि बात समझ मे आये तो पेज की सलाह यही हैं कि बहुत इंतजार किया थोड़ा और सही! सेना मे ऐसी नौकरी से कुछ दिन बेरोजगार रह लो या कुछ बेगारी ही कर लो! खेती-बाड़ी; दूसरे काम-धंधे; सेवा आदि कर लो उचित होगा! इस समय प्रकृति क्रुद्ध हैं हर जगह पूरी दुनियां मे तनाव का माहौल हैं! सेना से पैसा कमाना या किसी अन्य लालच मे आकर अपना व परिवार का नुकसान उचित नहीं! पैसा तो आगे भी कमा लोगे लेकिन चनें की झाड़ पर चढ़कर नीचे गिरे तो फिर क्या कहना! और भी बहुतेरे काम हैं वो कर सकते हैं! पेज ने मोटा-मोटी अपने विचार रखें! पूरी गणना खुद कर लो! फ़िलहाल सेना वाले जो सब सुविधाएं ले रहे हैं उन्हें ही सेवा करने दे! आगे क्या होता हैं वो आगे ही पता चलेगा! हाँ यदि राष्टभक्ति का ज़ज्बा हैं तो अवश्य सेना मे जाये अपनी सेवाएं दे किसने मना किया हैं! समझाना इस पेज का कार्य हैं बाकी तुम्हारी अपनी मर्जी !!!°°°
*༺⚜️꧁✴️‼️ॐ#शिव#ॐ‼️✴️꧂⚜️༻*
°°°•••✳️॥>!धन्यवाद!<॥✳️•••°°°