876/☑️#सफ़लता_के पीछे हादसा‼️

सफलता के मुकाम पर पहुंचकर अचानक
असफ़लता हाथ लगे तो घबराना मत?
कई बार सफ़लता के पीछे हादसा
छुपा होता हैं जो तुम्हारी आंखें
देख नहीं पाती!
ईश्वर को धन्यवाद दो जिसने
तुम्हें असफल करके एक
बड़े खतरे से
बचा लिया !!!°°°

वॉयस ऑफ भारत कोई प्रधान; राष्ट्रपति
या मन्त्री नहीं बल्कि देश का
हर एक आम नागरिक हैं!
तुम स्वतः हो
देश क्या पूरी दुनियां को
तुम चाहों तो बदल सकते हो
सरकारी तंत्र और षडयंत्र को
नेता मन्त्री अफसर सबको!
आवाज दो हम एक हैं
ना रुकेंगे; ना झुकेंगे सिर्फ जीतेंगे
सुख-दुःख मे हम इक-दूजे के
संग हैं; हम भारतीय हैं !!!

सत्ता के चासनी से चिपके नेताओं और
उनके बच्चों ने देश के लिए कभी अपनी
शहादत नहीं दी सिर्फ मलाई खाई!
किन्तु अब चाइना-पाकिस्तान हाथ मे
थाली-फूल लिए स्वागत करने को
तैयार बैठे हैं ऐसे मे भारत का ग्रामीण
नौजवान युवाओं को देश की बागडोर थामना
चाहिए! उम्रदराज सरकारी नेता; खामोश
अभिनेता; अमीर पूंजीपति सहित कट्टर हिन्दूवादीयों
को पथ का अग्निवीर बन माटी का कर्ज चुकाना चाहिए!
सेना और सरकार को युवा नौजवानों की
याद अब क्यों आ रहीं हैं! क्या मार्केटिंग
सेना मे भी घुस चुकी हैं?
पूछता हैं भारत !!!

भोले चेहरे के पीछे एक और चेहरा हैं:
जो किसी जालिम कातिल हसीना से कम नहीं! यही हैं सरकार की अग्निपथ योजना? चाहते तो दूसरे
सरकारी सेक्टर मे भी यही स्कीम लागू कर सकते थे
फिर सेना मे ही क्यों?
जबकि हर एक सेक्टर मे ढेरों रिक्त पद भरने हैं!
फॉर्म और फीस से सरकार को करोड़ों की कमाई होती हैं
कमाई कहां जाती हैं पता नहीं?
युवा बेरोजगार; पूंजीवाद व सरकार मालामाल
पेपर लीक? लाठी दण्डें खाकर युवा बेहाल;
देश हैरान; फिर भी नहीं होता समाधान!
कभी सोचा हैं क्यों !!!°°°

अद्भुत हैं शिव! अद्भुत हैं उनकी माया?
शिव जितने सरल एवं सहज हैं!
मायावी दुनियां उतनी ही प्रपंचीं;
अभिमानी व क्लिष्ट!
ऐसे मे शिव के साथ रहते
उनका स्पर्श नहीं कर पाती!
ढूंढती हैं लिंगों में; इमारतों के
कलाकृतियों मे; तहखानों मे;
खोदतीं हैं कब्रगाहों को?
उथेड़तीं इतिहास
लड़ती, झगड़ती
युग बदल गया
नहीं बदले वो तुम थे !!!

🎯#कर्म ही यदि दूषित हो तो ईश्वर के नाम का जप; पूजा व कथा-कहानियों का कोई अर्थ नहीं होता !!°°°

*༺⚜️꧁✴️‼️ॐ#शिव#ॐ‼️✴️꧂⚜️༻*
°°°•••✳️॥>!धन्यवाद!<॥✳️•••°°°

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s