877/☑️#क्रान्तिवीर_युवा‼️

🔴#भारत_का_युवा_किसी सरकार; पूंजीवाद या तंत्र का गुलाम नहीं? चापलूस नहीं! ना ही किसी ठेके का अग्निवीर बनेगा बल्कि किसानों के साथ मिलकर क्रांतिवीर बन पूरे भारत में एक नई जागृत ऊर्जा से देश के राजमार्गों को टोल मुक्त; भ्रस्टाचार मुक्त व राजनीति से बुढ़ा मुक्त; अपराध मुक्त; मलाई मुक्त; चुनाव मे खर्चा मुक्त; पारदर्शी भारत का निर्माण करेगा! एक मंच पर बड़े आन्दोलन की तैयारी करें किसान और 11 करोड़ क्रान्तिवीरों को पूरे देश से जोड़ने का अभियान जल्दी शुरू करें! ये क्रांतिवीर राजनीति से मुक्त होंगे! जिन्हें राजनीति मे जाना हो वह स्वतंत्र हैं किन्तु उसकी क्रांतिवीर की सदस्यता व साईन पहले रद्द करनी होगी! हरएक क्रांतिवीर के साथ सभी सदस्य खड़े होंगे! सुख दुःख के साथी होंगे! ध्यान रखें दृढ़ संकल्प से असंभव कुछ भी नहीं! सभी क्रांतिवीरों का नेतृत्व चुने हुए किसान संगठन करेंगे! कोई नेता नहीं होगा! सभी किसान क्रांतिवीर के नाम से जाने जाएंगे!

🔴#क्रांतिवीर_जवान_और किसान मिलकर देश बदल देंगे! साईन व स्पेशल बैज के साथ! शुरूवात करें! एकता और समानता ही हमारी ताकत हैं! गर्व से बोलों हम भारतीय हैं! भारत ही हमारा धर्म; मजहब एवं जाति हैं! त्रिशूल तुम्हारे साथ हैं! पूरे मन से संकल्प लो! नेताओ की तरह झूठा कसम नहीं! भारत बदलने तक रुकेंगे नहीं; थकेंगे नहीं; झुकेंगे नहीं! भाव-भावना से दूर रहेंगे! प्यार से लड़ेंगे और जीतेंगे! हम गांधी भी हैं तो वही सुभाष और भगत सिंह भी हैं!

#नर्म_और_गर्म दोनों हैं दवा हैं हमारे पास! जिसको जो चाहिए वैसा करेंगे उपचार !! #यही_मंत्र_हैं! क्रांतिवीर का! सुधरना होगा भारत को! सन्तरी से लेकर प्रधान तक! आईएएस से लेकर न्यायपीठ तक! मीडिया से लेकर पूंजीवाद तक !!!°°°

      
➖🌸#जय_जवान_जय_किसान🌸➖

जुर्म को सहना; खामोश रहना धर्म नहीं!
बिना हथियार; बिना लड़ाई के सवाल
करना तुम्हारा अधिकार हैं! ये ना सोचों कि कोई
सुन नहीं रहा! ईश्वर सब सुनता हैं!
सब देखता हैं! आज दुनियां मे जो प्रलय
की स्थिति हैं ये तुम्हारे ही सवालों के कारण हैं!
तुम्हारे दर्द से त्रिशूल अनभिज्ञ नहीं!
इन्हीं प्रश्नों से सत्ता की नींदें
हराम हैं !!!°°°

°°°•••✳️॥>!धन्यवाद!<॥✳️•••°°°

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s