
#सेना_मे_भी_रिमोट?
🔴#देश_का_हर नौजवान राष्टभक्त हैं! इसमे किसी को शक की गुंजाईश नहीं होनी चाहिए! समय आने पर सिद्ध भी कर देगा वो किसी से कम नहीं! देश के लिए कुछ भी कर सकता हैं! यद्यपि आंतरिक भेदभाव स्वतः सेना के हित मे नहीं! वर्तमान मे सेना मे भी भ्रष्टाचारी-पक्षपाती सियासती अधिकारियों की कमी नहीं! अफसरशाही और कड़े नियमों के कारण इनके कारनामें जल्दी बाहर नहीं आने पाते! राजनीतिक रिमोट का प्रयोग सेना की कार्यकुशलता मे अड़चन पैदा कर सकता हैं! सेना को राजनीति से बचना चाहिए! राजनीति को भी ऐसा ही करना चाहिए!
🔴#इन_सभी_को भी अपना पेंशन सैलरी और अन्य सुविधाएं वैसे ही रखनी होगी जैसे अग्निवीरों को देना चाहते हैं! शुरूवात खुद से करनी चाहिए! दो मापदण्ड सेना के लिए उचित नहीं! भर्ती नियमों मे बार-बार बदलाव या अभ्यर्थी के नियुक्ति के समय निरस्त कर भर्ती को प्रभावित करना; फिर दूसरी नई स्कीम से भर्ती प्रकिया करना सेना के कार्यकुशलता पर प्रश्न खड़ा कर देता हैं! नियमों को हिडन या अपारदर्शी रखना खुद सेना के हित मे नहीं हैं! क्या भारत की हर प्रक्रिया तभी ठीक होगी जब मीडिया ट्रायल होगा? भेदभाव अब कहीं नहीं चलेगा! ना सेना मे; ना राजनीति मे; ना ही कहीं और! चाटुकारिता व राजनीति से हटकर बदलना होगा हर एक अधिकारी को! अन्य दूसरा कोई रास्ता नहीं!

⚫#चाटुकार_मीडिया_कुछ रिटायर्ड सेना के अफसरों से स्टूडियो मे कदम ताल करवाती हैं ये उचित नहीं! पैर कब्र मे कुछ ही वर्षो मे आने वाला हैं अंतः उम्र के इस पड़ाव पर दुनियादारी, सरकार की चाटुकारिता एवं देश को नसीहत देना छोड़ ही देना चाहिए! तुम्हारे नसीहतों का खुद तुम्हारा परिवार नहीं सुनता हैं फिर देश कैसे सुनेगा! सन्यास का समय हैं! घर मे नहीं? नहीं तो वहां भी तुम्हारी बातेँ सुनकर घरवाले पागल हो जाएंगे! बेहतर होगा कहीं बाहर चुपचाप बैठकर ईश्वर के नाम का जाप करों! जिससे आगे तुम्हारा बुढ़ापा ठीक से कटे या किसी स्कुल मे निःस्वार्थ बच्चों को शिक्षा दो! देश नौजवान किसान मिलकर खुद ही बदल देंगे!°°°

दुनियां गलत नहीं हैं सरकार
आवाज तो उठेगी
पुरजोर उठेगी
बदलना हैं तो पहले खुद को बदलों
तुम्हारे बदलते ही पूरा देश बदल जायेगा!
रिफॉर्म खुद मे लाओं
स्वतः बदलना ही नहीं चाहतें
और अपेक्षा दुनियां बदल जाए
ये कैसे सम्भव हैं !!!
राजमार्गों को टोल-फ्री करने के लिए
हर एक भारतीय को किसानों का पुरजोर
समर्थन व सहयोग करना चाहिए! किसान ही देश
मे नई कान्ति ला सकता हैं! किसान ही फसल;
नसल; व देश को बचाने का माद्दा रखता हैं!
पूंजीवाद की रीढ़ की हड्डी
तोड़ने का यही सबके कारगर तरीका हैं!
पूंजीवादी मानसिकता ने देश को
बर्बाद कर दिया! किन्तु अब और नहीं!
क्रान्ति होगी! भीषण होगी! देश जागेंगा!
दुनियां देखेगी त्रिशूल का अद्भुत खेल !!!°°°
*༺⚜️꧁✴️‼️ॐ#शिव#ॐ‼️✴️꧂⚜️༻*
°°°•••✳️॥>!धन्यवाद!<॥✳️•••°°°